Breaking News
News logo
News logo

Uk Board exam 2024:: सचल दल ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा, नहीं मिला कोई नकलची

 

अल्मोड़ा: बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए सचल दल द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। विकासखंड भैंसियाछाना में ब्लॉक स्तरीय सचल दल द्वारा कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया। इस दौरान कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई।

 

 

भैसियाछाना ब्लाक में राजकीय कन्या इंटर कालेज बाडे़छीना, राजकीय इंटर कालेज पेटशाल, राजकीय इंटर कालेज नगरखान, राजकीय इंटर कालेज भल्यूटा, राजकीय इंटर कालेज धौलछीना कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें हाईस्कूल में 139 छात्र व 158 छात्राएं परीक्षा दे रही है। जबकि इंटरमीडिएट में छात्र 92 व 133 छात्राए परीक्षा दे रही है।

ब्लाक स्तरीय उड़न दस्ता में खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक, हरीश ढैला, ममता उपाध्याय, गणेश भंडारी शामिल रहे।

 

 

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि सचल दल द्वारा राजकीय इंटर कालेज नगरखान, राजकीय कन्या इंटर कालेज बाडे़छीना, राजकीय इंटर कालेज पेटशाल का निरीक्षण किया गया। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरह से परीक्षा संचालित होती पाई गयी।

कार्यालय खंड शिक्षा में प्रभारी देवेन्द्र कार्की, विशाल राणा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कमलेश जोशी, निशा पंत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय उप शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना आलोक टम्टा, गणेश राज, सुमित कनवाल, करन सेरोट, गीता गोस्वामी, राजन सिंह नेगी द्वारा सहयोग किया गया।

 

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …