अल्मोड़ा: जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बनने वाले स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, मीडिया सेंटर, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं की जानकारी सबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
आरओ विनीत तोमर ने अधिकारियों से कहा कि सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने सीसीटीवी नोडल को निर्देश दिए कि सीसीटीवी प्रर्याप्त मात्रा में एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही लगाए जाए। उन्होंने अधिशाशी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति के लिए पर्याप्त बैकअप रखा जाए, जिससे कार्यों में बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए भी समुचित व्यवस्था की जाए।
इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी एडीएम सी एस मर्तोलिया समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News

