Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: मकान में लगी आग, मची अफ़रा-तफरी

 

अल्मोड़ा: चीनाखान मोहल्ले में आज तड़के एक मकान में आग लग गयी। मकान में आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच पड़ी। फायर सर्विस टीम ने फिलहाल आग को बुझा दिया गया है।

आज तड़के करीब 3 बजे फायर स्टेशन को 112 सूचना मिली की चीनाखान, धारानौला में एक मकान में आग लग गयी। सूचना पर तत्काल फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीम लीडिंग फायरमैन किशन सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची।

मकान की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। आग मुख्य मार्ग से करीब 200 मीटर की दूरी पर थी। अल्मोड़ा फायर सर्विस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पंपिंग कर तीन होज पाइप फैलाकर आग को बुझाना शुरू किया। आग लकड़ी के मकान में लगे होने के कारण रुक-रुक कर पानी डाला गया और आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।

 

 

Check Also

Big news

Big breaking: रेलवे लाइन पर बड़ा धमाका, गणतंत्र दिवस से पहले ब्लास्ट से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

  इंडिया भारत न्यूज डेस्क: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले पंजाब में फतेहगढ़ साहिब के …