Breaking News

उत्तराखंड के मशहूर लोकगायक प्रहलाद सिंह मेहरा का निधन, शोक की लहर

नैनीताल: उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक प्रहलाद सिंह मेहरा का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

लोक विधाओं के प्रहरी लोकगायक प्रहलाद सिंह मेहरा का जन्म 4 जनवरी 1971 को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील चामी भेंसकोट में हुआ था। उनके पिता का नाम हेम सिंह और माता का नाम लाली देवी है। प्रहलाद सिंह मेहरा को बचपन से ही गाने का शौक था। इसके साथ ही उन्हें वाद्य यंत्र बजाने का शौक भी था। स्वर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी से प्रभावित होकर वो उत्तराखंडी संगीत जगत में आए थे।

उन्होंने उत्तराखंड संगीत जगत को कई नए-पुराने सुपरहिट गीत देकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। उनकी आवाज के लोग दिवाने थे। इसके साथ ही उनका ठेठ पहाड़ी अंदाज और उनके गीतों में पहाड़ों की बात लोगों के दिलों में घर कर जाती थी।

Check Also

टाइगर सेंसेस: अल्मोड़ा में पहली बार होगी बाघों की गणना, इन क्षेत्रों में चलेगा अभियान, पढ़ें पूरी खबर

-वन विभाग डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सहयोग से करेगा बाघों की गिनती -WWF के विशेषज्ञों से ट्रेनिंग …