अल्मोड़ा: जंगलों में आग की घटनाओं से अब वन्य जीव रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे है। हवालबाग ब्लॉक के रेंगल गांव में आंगन में बंधी एक बकरी को गुलदार ने मार डाला। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
घटना शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे की है। रेंगल निवासी किशन राम पुत्र स्व. कुंवर राम ने अपने आंगन में 4 बकरियां बांधी थी। शाम के समय बच्चे भी आंगन में खेल रहे थे। जबकि किशन राम की माँ आंगन में बैठी हुई थी। इसी दौरान अचानक घर के आंगन में गुलदार धमक आया। गुलदार ने आंगन में बंधी बकरी पर अटैक कर उसे मार दिया।
गुलदार को बकरी पर हमला करते देख। वहां खेल रहे बच्चों व आंगन में बैठे लोगों ने शोर मचाया। जिसके बाद गुलदार बकरी को वही छोड़ जंगल की ओर भाग गया।
ग्रामीण चन्द्र शेखर कांडपाल ने बताया कि इलाके में गुलदार का काफी आतंक है। 3 से 4 गुलदारों का इलाके में मूवमेंट रहता है। इससे पहले गुलदार कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुके हैं। यही नहीं पूर्व में गुलदार ने लोगों पर भी अटैक कर चुका है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण कई बार लिखित व मौखिक रूप से वन विभाग के अधिकारियों से गांव में पिंजरा लगाने की मांग कर चुके है। लेकिन ग्रामीणों की मांग की अनदेखी की जा रही है।
India Bharat News Latest Online Breaking News