Breaking News

पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, फायरिंग में एक जवान शहीद, 4 घायल

पुंछ : भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद एक जवान ने शनिवार रात उधमपुर के कमांड अस्पताल में दम तोड़ दिया। आतंकवादियों ने शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर पुंछ जिले के मेंढर तहसील के गुरसाई वन क्षेत्र में वायुसेना के दो वाहनों पर गोलीबारी की। इस हमले में घायल चार अन्य का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। राष्ट्रीय राइफल्स और अन्य सुरक्षा बलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया है।

भारतीय सेना के अतिरिक्त बल शनिवार देर रात पुंछ में जर्रा वाली गली (JWG) पहुंचे। यह घटना सनाई गांव में हुई, जिसके परिणामस्वरूप घायल कर्मियों को तुरंत उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया, जहां दुर्भाग्य से, उनमें से एक की चोटों के कारण मृत्यु हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा कर्मियों ने एक दिन पहले भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद रविवार सुबह तलाशी अभियान चलाया। बता दें की आतंकी हमले में एक कर्मी की मौत हो गई। आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षा बलों ने नाके लगा दिए हैं और इलाके में चेकिंग चल रही है।

Check Also

Almora:: शहीद कैप्टन दीपक सिंह को मरणोपरांत शौर्य चक्र सम्मान, आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे जांबाज दीपक

अल्मोड़ा। अदम्य साहस, असाधारण वीरता दिखाने और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन …

preload imagepreload image
21:21