Breaking News

अल्मोड़ा: गायत्री संग परिणय सूत्र में बंधे शिक्षक त्रिभुवन बिष्ट, लोगों ने दिए शुभाशीष

अल्मोड़ा: शिक्षक त्रिभुवन बिष्ट वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं। हल्द्वानी के एक बैंकट हॉल में हिंदू रीति रिवाजों के साथ उनका विवाह ग्राम मल्ला गरखा गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ हाल में शांति विहार कॉलोनी, अंबीवाल प्रेमनगर निवासी मुन्नी खाती व जगदीश सिंह खाती की पुत्री गायत्री (पिंकी) के साथ हुआ।

तीन मई की दोपहर उनके निवास स्थान ग्राम रौतेला जाख, ध्यूली लमगड़ा से बारात प्रस्थान कर हल्द्वानी पहुंची। जहां पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुए। त्रिभुवन वर्तमान में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, दन्या में सहायक अध्यापक अंग्रेजी के पद पर कार्यरत हैं। संस्कृति प्रेमी त्रिभुवन समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों व गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं।

इस मौके पर उनके कुटंबीजनों, पारिवारिक मित्रों व रिश्तेदारों समेत राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, शिक्षकों, पत्रकारों ने विवाह समारोह में शिरकत कर नव युगल को बधाई देते हुए दोनों के सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।

 

Check Also

मई दिवस:: गांधी पार्क में आयोजित हुई सभा, पूंजीवादी व्यवस्था में मजदूरों के शोषण और वर्तमान सरकार की नीतियों पर जताई चिंता

अल्मोड़ा। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिक, कर्मचारी संगठनों, संविदा, ठेकाप्रथा व मानदेय कार्यरत …

preload imagepreload image
19:24