अल्मोड़ा: नगर के विवेकानंद इंटर कॉलेज, रानीधारा में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कई अभिभावकों के साथ ही विद्यार्थी मौजूद रहे।
इस सम्मेलन मे कक्षा 6वीं व 10वीं के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने हिस्सा लिया। कक्षाध्यापक अर्जुन सिंह बिष्ट ने संस्कृत मङ्गलाचरण- ‘या सृष्टिः स्रष्टुराद्या वहति विधिहुतं या हविर्या च होत्री’ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे शंकर सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों की शैक्षिक प्रगति में स्कूल के साथ साथ माता-पिता का बड़ा योगदान है। कक्षाध्यापक आशुतोष कर्नाटक ने भी अपने विचार रखे।
शिक्षक सुंदर मेहरा ने मौजूदा समय में बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के अधिक प्रयोग पर चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के अधिक प्रयोग से मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। कई अन्य जीवनशैली विकल्पों की तरह, सोशल मीडिया का उपयोग सीमित मात्रा में करना ठीक हो सकता है।
इस दौरान कई अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के समापन पर भूपेश पंत ने अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया।
India Bharat News Latest Online Breaking News