अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय समेत कई क्षेत्रों में बुधवार शाम को धूलभरी आंधी देखने को मिली। तेज आंधी-तूफान चलने के कारण एक आवासीय भवन के ऊपर एक विशालकाय पेड़ गिरने के कारण भवन को भारी क्षति पहुंची है। इस घटना से लोग दहशत में आ गए।
चौखुटिया के ग्राम दिकोत में तेज आंधी तूफान में विष्णु दत्त फुलेरिया पुत्र नारायण दत्त के मकान के ऊपर एक विशाल पेड़ गिर गया। सूचना पर थानाध्यक्ष चौखुटिया जसविंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
विशाल तुन का पेड़ आँधी एवं बारिश के कारण मकान के ऊपर गिर गया था। जिससे मकान का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया तथा घर का प्रवेश द्वार बाधित हो गया था। जिस कारण घर में निवास कर रहे लोग दहशत में आ गये थे।
पुलिस ने वुडन कटर की मदद से पेड़ की टहनियो को काटकर मकान तथा प्रवेश द्वार से हटाया गया। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
बिजली के पोल गिरे, बड़ा हादसा होने से टला
नगर के बक्शीखोला, जाखनदेवी व धारानौला पेट्रोल पंप के पास बुधवार शाम तेज आंधी तूफान के चलते बिजली के खंभे गिर पड़े। अधिशासी अभियंता ऊर्जा विभाग कन्हैया जी मिश्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद तुरंत कर्मचारियों को मौके पर भेज कर विद्युत आपूर्ति सुचारु करा दी गयी है।
India Bharat News Latest Online Breaking News