अल्मोड़ा: नगर के रानीधारा मोहल्ले में शुक्रवार तड़के हुई बारिश आफत बन कर बरसी। तेज बारिश से आपदा जैसे हालात बन गए। झमाझम बारिश से रानीधारा निवासी मीनू पंत व उनके आस पास के लोगों के घरों में सड़क से बहकर आया मलबा व पानी घुस गया। जिससे स्थानीय लोगों में भय बना हुआ है। साथ ही विभागीय अधिकारियों के खिलाफ भयंकर आक्रोश भी है।
मीनू पंत ने बताया कि पूर्व में रानीधारा सड़क में सीवर लाइन का निर्माण कार्य कराया गया था। जिसके बाद सड़क व नालियां क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। उनके घर के पास सड़क का एक हिस्सा फटने से बारिश का पानी व मलबा उनके मकान ने घुस गया। उन्होंने बताया कि रानीधारा क्षतिग्रस्त सड़क से हुए खतरे को लेकर उन्होंने पूर्व में डीएम से शिकायत की थी। लेकिन शिकायत का संज्ञान नहीं लिया गया।
अचानक तेज बारिश के दौरान पानी व मलबा आवास में घुसने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। लोग डरे सहमे हुए है। स्थनीय निवासी व पीड़ित मीनू पंत ने बताया की आज तड़के जब पानी व मलबा आवास में घुसा तो उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से दुरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन किसी ने भी कॉल रिसीव नहीं की।
सूचना के बाद सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरोला मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रानीधारा क्षतिग्रस्त सड़क के सुधारीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही है। विभागीय अधिकारियों द्वारा शिकायत का संज्ञान नहीं लिया गया। जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों के साथ धरने में बैठने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने बताया कि रानीधारा में आज जो हालात पैदा हुए है वह विभागीय अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। इसके लिए विभागीय अधिकारी जिम्मेदार है।
India Bharat News Latest Online Breaking News