Breaking News
Oplus_131072

Road accident:: अल्मोड़ा में सड़क हादसा, नदी में गिरा ट्रक, ड्राइवर-कंडक्टर की मौत

अल्मोड़ा। जिले के सेराघाट क्षेत्र में सिलेंडर से लदा एक ट्रक नदी में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर की मौत हो गयी। शव कब्जे में लेकर पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

घटना शुक्रवार देर शाम की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर लेकर हल्द्वानी से बेरीनाग की ओर जा रहा ट्रक संख्या- UK 04 CB-3110 अल्मोड़ा-सेराघाट मोटर मार्ग में मंगलता से आगे टानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर जैगन नदी में गिर गया। ट्रक में लदे सभी सिलेंडर खाई व नदी में बिखर गए।

ग्राम प्रहरी की सूचना के बाद धौलछीना थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। खाई में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर अचेत अवस्था मे पड़े थे। आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से दोनों को सीएचसी धौलछीना लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि चालक की पहचान हरीश चंद्र बिष्ट पुत्र प्रवीन सिंह, निवासी कर्मी थाना कपकोट, बागेश्वर के रूप में हुई है। कंडक्टर की पहचान नहीं हो सकी है। कंडक्टर की शिनाख्त के प्रयास जारी है। हादसे की वजह मालूम नहीं चल पाई है। मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
03:38