Breaking News
Oplus_131072

जिला सहकारी बैंक में हुई समीक्षा बैठक, मंत्री ने अधिकारियों को एनपीए कम करने के दिए निर्देश

अल्मोड़ा: सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को एकदिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर रहे। जिला सहकारी बैंक के मुख्यालय स्थित सभागार में सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में बैंक की पांच वर्षों की प्रगति समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को दिए सहकारी बैंकों का एनपीए कम करने के निर्देश दिए।

बैठक में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बैंकों का एनपीए कम करने, ऋण वसूली सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की। और उन्हें सहकारी बैंकों का एनपीए कम करने के निर्देश दिये। इसके अलावा बैठक में पंडित दीन दयाल उपाध्याय कृषि ऋण योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं, किसानों, काश्तकारों एवं स्वयं सहायता समूहों को अधिक से अधिक निःशुल्क ऋण वितरण कर लाभ पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

इस अवसर पर मंत्री ने बैंक की पांच वर्षों की प्रगति पुस्तिका का विमोचन किया गया। मंत्री ने बैंक की प्रगति की सराहना की।

बैठक में उपनिबंधक सहकारिता कुमाऊ मण्डल हरीश खंडुरी, बैंक सचिव महाप्रबन्धक मनोहर सिंह भण्डारी के अलावा बैंक के सभी उपमहाप्रबन्धक, मुख्यालय एवं कई शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

फायर सीजन के लिए तैयार किए जा रहें फायर फाइटर्स, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। हर साल फायर सीजन के दौरान वन महकमे के लिए वनाग्नि एक बड़ा चिंता …