अल्मोड़ा: मौसम विभाग द्वारा जिले में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम के दृष्टिगत जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जिले के सभी अधिकारियों को तत्पर रहने के निर्देश दिए है।
डीएम विनीत तोमर ने बताया कि संयुक्त सचिव राज्य आपातकालीन परिचालन, केन्द्र उत्तराखण्ड देहरादून ने अवगत कराया है कि भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा 02 जुलाई से 04 जुलाई, 2024 तक जनपद अल्मोड़ा के कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। उन्होंने जनपद के सभी अधिकारियों को मौसम के दृष्टिगत संवेदनशील एवं तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को जनपद में अपने अधीन समस्त ईकाईयों को तत्परता बरतने एवं सजग रहने के साथ ही किसी भी आपात स्थिति का सामना करने हेतु समस्त आवश्यक उपाय किये जाने, कार्मिकों को सतर्कता का उच्च स्तर बनाये रखने, खोज बचाव एवं अन्य सम्बन्धित कार्योें के लिए उत्तरदायी समस्त कार्मिकों को तैयार रहने के के निर्देश दिए है।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अगर जिले में कहीं पर भी पेड़ व मलबा गिरने से मार्गों के अवरूद्ध होने या क्षति के सम्बन्ध में कोई सूचना मिलती है तो जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नंबर— 05962-237874, 237875 एवं मोबाईल नम्बर 7900433294 पर तत्काल अवगत कराए।