Breaking News
police
police

अल्मोड़ा कोतवाली क्षेत्र में बनी 2 अस्थाई पुलिस चौकी, SSP बोले- अपराध नियंत्रण व यातायात व्यवस्था होगी बेहतर

अल्मोड़ा: पुलिस तक जनता की पहुंच को आसान बनाने के लिए अल्मोड़ा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो अस्थाई चौकियां बनाई गई है। कसारदेवी व चितई में अस्थाई पुलिस चौकी सृजित की गई है। नई चौकियां अपराध नियंत्रण व सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था में मददगार साबित होंगी।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रभावी पुलिसिंग, यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने के लिए कसारदेवी व चितई में अस्थाई चौकी खोली गयी है। अस्थाई चौकी कसार देवी में प्रभारी एसआई देवेन्द्र सिंह नेगी व अस्थाई चौकी चितई में अपर उप निरीक्षक जयपाल सिंह को नियुक्त कर तैनात किया गया है। इसके अलावा दोनों चौकियों में और कर्मचारी भी नियुक्त किए गए है।

कसारदेवी एक पर्यटन स्थल है। देश-विदेश से हर साल भारी तादात में सैलानी यहां पहुंचते है। वही, चितई क्षेत्र में प्रसिद्ध चितई गोलू देवता का मंदिर है। जहां स्थानीय लोगों अपने ईष्ट देव की पूजा-अर्चना के लिए तो पहुंचते ही है, साथ ही देश-विदेश से भी ऋद्धालु यहां पहुंचकर दर्शन करते है। पर्यटन सीजन में दोनों ही क्षेत्रों में काफी भीड़ रहती है। यातायात का भी काफी दबाव रहता है। ऐसे में स्थानीय लोग लंबे समय से यहां पर अस्थाई चौकी खोलने की मांग कर रहे थे।

Check Also

वचनबद्ध एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करें शिक्षक: सती

डायट में पांच दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण का शुभारंभ, अपर निदेशक SCERT डॉ मुकुल कुमार सती …