-हादसे पर सीएम ने जताया दुख, अधिकारियों को राहत कार्य मे तेजी लाने के दिये निर्देश
उन्नाव: यूपी के उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस की दूध के कंटेनर से भिड़ंत हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में दो महिलाओं, एक बच्चे सहित 18 की मौत हो गई। 20 से अधिक घायल बताए जा रहे है। बस यात्रियों को लेकर बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी।
यह घटना उन्नाव के थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के तहत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या-247 पर हुआ। इसमें डबल डेकर बस संख्या- UP 95 T 4720 ने पीछे से दूध से भरे टैंकर सं0 UP70 CT 3999 में टक्कर मार दी, जिसमे 18 लोगों की मौत हो गयी।
सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुट गई और उसके बाद उन्नाव के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
India Bharat News Latest Online Breaking News