देहरादून: इन दिनों उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है तो कुछ हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं मंडल के पांच जिलों में भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है। भारी बारिश लोगों के लिए बड़ी समस्या बन सकती है।
मौसम विभाग की माने तो 21 और 22 जुलाई को कुमाऊं के जनपदों में बेहद ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है। आने वाले 48 घंटे में कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में तेज बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा गढ़वाल के जिलों में पौड़ी जनपद में भी तेज बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।
राज्य में मौसम विभाग 23 जुलाई के बाद गढ़वाल के जनपदों में भी इसी तरह तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त कर रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ही जिला प्रशासन भी अलर्ट हो रहा है।
अल्मोड़ा में डीएम ने अधिकारियों को राहत बचाव के तैयार रहने के दिए निर्देश
भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून ने कुमाउं के अन्य जनपदों के साथ ही अल्मोड़ा जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि 21 व 22 जुलाई को जिले के कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। डीएम ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत जनपद में अपने अधीन समस्त ईकाईयों को तत्परता बरतने एवं सजग रहने के साथ ही किसी भी आपात स्थिति का सामना करने हेतु समस्त आवश्यक उपाय किये जाएं। उन्होंने कार्मिकों को सतर्कता का उच्च स्तर बनाये रखने, खोज बचाव एवं अन्य सम्बन्धित कार्याेें के लिए उत्तरदायी समस्त कार्मिकों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने पेड़ गिरने से अवरूद्ध हुए मार्गों, क्षति के सम्बन्ध में जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नंबर- 05962-237874, 237875 एवं मोबाईल नम्बर 7900433294 पर तत्काल अवगत कराने सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।