अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में चौसली के पास एक सड़क हादसा हो गया। बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जा रही KMOU बस संख्या- UK 04PA-1011 अनियंत्रित होकर चौसली के पास सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच पड़ी। इस हादसे में परिचालक व 6 यात्री (5 महिलाएं व 1 बच्चा) घायल हो गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बस में सवार लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को इलाज के लिये सीएचसी सुयालबाड़ी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। जबकि घायलों को हल्की चोटें आयी है।
हादसे के बाद हाईवे में दोनों ओर से लंबा जाम लग गया। जाम में कई यात्री फंस गए। फिलहाल बस को जेसीबी मशीन से सड़क किनारे कर दिया गया है। इसके बाद यातायात सुचारू हुआ।
India Bharat News Latest Online Breaking News