अल्मोड़ा: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ (25th Anniversary of Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पातालदेवी पार्टी कार्यालय में आयोजित जिला कार्यकारणी की बैठक में प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। और कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई।
भाजयुमो के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी रोहित ओझा की मौजूदगी में हुई इस बैठक में तय हुआ कि कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की पूर्व संध्या पर नगर के शिखर तिराहा से चौघनपाटा तक मशाल यात्रा निकाली जाएगी। 26 जुलाई को शहीदों के सम्मान में कार्यकर्ता विजय दीप जलाकर शहीदों के गौरव को प्रदर्शनी के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेंगे।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजन चंद्र जोशी ने जिला व मंडल स्तर के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से पूर्व सैनिकों, युवाओं व अन्य लोगों को कार्यक्रम में अधिक संख्या में प्रतिभाग कराने की अपील की है।
बैठक में भाजयुमो के जिला महामंत्री प्रकाश सिंह बिष्ट, पंकज बजेली, पुष्कर नैनवाल, देश दीपक, ललित कनवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कन्हैया बिष्ट, नगर अध्यक्ष चंदन बहुगुणा, महामंत्री पारस कांडपाल, ललित खोलिया, दन्या मंडल अध्यक्ष राकेश भट्ट, सोमेश्वर मंडल अध्यक्ष शंकर बिष्ट, ताकुला मंडल अध्यक्ष सोहन कुमार, पंकज फर्त्याल, नगर मंत्री मोहित बिष्ट, त्रिलोक रौतेला समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।