Uttarakhand weather:: उत्तराखंड के 8 जिलों में आज भारी बारिश के आसार, इन दो जिलों में बंद रहंगे स्कूल
इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ कुछ मैदानी इलाकों में शनिवार को भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद देहरादून व पिथौरागढ़ जिलों में शनिवार यानी आज स्कूल बंद करने के आदेश किये है। इस दौरान दोनों जनपदों में आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से प्रदेश के कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए और नदी नाले उफान पर हैं। मानसूनी बारिश लोगों पर आफत बनकर बरस रही है। वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है।
India Bharat News Latest Online Breaking News