Breaking News
Big news
Big news logo

गुरु दक्षिणा कार्यक्रम को लेकर आपस में भिड़े NSUI और ABVP कार्यकर्ता, प्राध्यापक को जड़ा थप्पड़, थाना पहुंचा मामला

-सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: बागेश्वर कैंपस में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच आपस में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। जिससे कैंपस में अफरा-तफरी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर सौंपी गई है।

एबीवीपी की ओर से दी गई तहरीर में सौरभ जोशी ने कहा कि उनका बीडी पांडेय कैंपस में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता वहां पहुंचे उनके तथा अर्थशास्त्र विभाग के अतिथि प्राध्यापक के साथ मारपीट की। उनके कपड़े तक फाड़ दिए। उन्होंने मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वहीं एनएसयूआई की ओर से पंकज कुमार पूर्व विवि प्रतिनिधि ने तहरीर सौंपी है। तहरीर में कहा कि आरएसएस व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा परिसर में बगैर किसी अनुमति के एक कार्यक्रम चलाया जा रहा था। पूछताछ करने पर उन्होंने हमला कर दिया। गाली-गलौज के साथ धमकी भी दी। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

अल्मोड़ा में आसमानी आफत, लैंडस्लाइड से आवासीय मकान ध्वस्त, तीन मवेशियों की दबकर मौत, 20 से अधिक सड़कें बाधित  

अल्मोड़ा। जिले में बारिश ने कहर बरपा रखा है। जैंती तहसील में ग्राम पंचायत टिकर …