Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा में चोर मस्त पुलिस पस्त, हफ्तेभर के भीतर चोरों ने एक और दुकान को बनाया निशाना, व्यापारियों का चढ़ा पारा

अल्मोड़ा: नगर क्षेत्र में बंद मकानों व दुकानों में धावा बोलकर लाखों का सामान समेटने वाले चोर जनता की मुसीबत बने हुए हैं। लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने जहां व्यापारियों व नगर के लोगों की नींद उड़ा दी। वही, पुलिस के अपराध पर नियंत्रण, गश्त समेत कई दावों की पोल खोल कर रख दी। चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच कोतवाली पुलिस की कार्रवाई मौका मुआयना से शुरू होकर मुकदमा दर्ज करने तक सीमित है। पुलिस की नाकामियों से आक्रोशित व्यापारियों ने अब आंदोलन की चेतावनी दे डाली है।

अल्मोड़ा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक हफ्ते के बीच चोरी के दो सनसनीखेज मामले सामने आ चुके है। सेलाखोला स्थित नया बाजार में जीतेंद्र वर्मा की ज्वैलरी की दुकान है। रोजाना की तरह वह सोमवार को देर शाम दुकान बंद कर घर को चले गए। रात किसी समय चोर दुकान का ताला तोड़ 10 ग्राम सोना व ढाई किलो चांदी लेकर फरार हो गए। सुबह जीतेंद्र दुकान पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। जिसके बाद आस पास के दुकानदार व व्यापारी नेता वहां एकत्रित हुए। सूचना पर कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा व पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची।

इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। कहा कि पुलिस शहर में गश्त का दावा करती है। नगर के बीचों बीच चोर दुकान खंगाल गए। और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। अगर पुलिस गश्त कर रही है तो फिर बेखौफ चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम कैसे दे रहे है।

इससे पहले बीते 22 जुलाई को खोल्टा पीडब्ल्यूडी चीफ आफिस के पास दिनेश चंद्र जोशी की दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया था। चोर दुकान के दोनों ताले तोड़कर दुकान में रखी नगदी ले गए थे। पीड़ित ने बेस चौकी में तहरीर सौंपी थी। घटना को ​एक हफ्ते बीते चुका है लेकिन चोरी का खुलासा नहीं हो पाया।

चोरी की बढ़ती घटनाओं से नाराज व्यापार मंडल व स्वर्णकार संघ ने एसएसपी देवेंद्र पींचा से मुलाकात की। और बढ़ती चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताई। मामले में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा एसएसपी को ज्ञापन सौंप शीघ्र चोरियों के खुलासे की मांग की गई। जिलाध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने कहा कि यदि नगर में हुई दोनों चोरियों की घटनाओं का पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द खुलासा नहीं किया गया तो देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा आंदोलन को बाध्य होगा।

इस दौरान देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, स्वर्णकार संघ अध्यक्ष दीपक वर्मा, विनीत बिष्ट, नगर महासचिव दीपचंद जोशी, चिरंजी लाल वर्मा, प्रदीप वर्मा, कमल वर्मा, नवीन वर्मा, मनोज वर्मा, नवीन रस्तोगी, नवनीत वर्मा, भुवन वर्मा, अमित वर्मा, विनय वर्मा, दीप वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, जगदीश वर्मा, कैलाश वर्मा समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। उम्मीद है कि जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …