Breaking News
Oplus_131072

जागेश्वर मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि, जटागंगा नदी के उफान से पैदल पुलिया बही, डीएम व एसएसपी ने हालात का जायजा लिया

अल्मोड़ा: जागेश्वर में भारी बारिश से आपदा जैसे हालात बन गये। भारी बारिश से जागेश्वर मंदिर के पास सड़क और आसपास के क्षेत्रों में भारी मलबा आ गया। मलबे में दोपहिया वाहनों के दबे होने की सूचना हैं। मेला आयोजन के दौरान यहां लगाई गई कई अस्थायी दुकानों में भी मलबा आने से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।

वही, भारी बारिश से जटागंगा नदी में उफान आने के कारण भंडारास्थल को जोड़ने वाला पैदल पुलिया बह गई। जबकि कोटेश्वर में गोशाला जमींदोज हो गयी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम विनीत तोमर व एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। श्रावणी मेले को देखते हुए डीएम विनीत तोमर में अलर्ट जारी कर अधिकारियों को मौके पर तैनात रहने के निर्देश दिए है

डीएम विनीत तोमर ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जिन भवनों व दुकानों को खतरा है उन्हें शिफ्ट किया जा रहा है। प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जायेगी।

बता दे कि जागेश्वर धाम में इन दिनों श्रावणी मेले का आयोजन चल रहा है। जिस कारण जागेश्वर में भक्तों की भारी भीड़ है। हर रोज भारी तादात में यहां श्रद्धालु पहुंच रहे है।

Check Also

Almora:: पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने भाला फेंक में जीता रजत पदक, अब एशियाई खेलों में पदक जीतने का लक्ष्य

अल्मोड़ा। द्वाराहाट के छत्तगुल्ला गांव निवासी पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने 7 वीं इंडिया ओपन …

preload imagepreload image
01:14