इंडिया भारत न्यूज डेस्क: बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल मैच में शटलर लक्ष्य सेन का सामना चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन से हुआ। इस मैच में उन्होंने चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लक्ष्य ने चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया है।
इस मैच में दोनों ही स्टार्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों ही स्टार एक एक पॉइंट के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। पहले सेट में चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन ने लक्ष्य को कोई भी मौका नहीं दिया और सेट 21-19 से जीत लिया है। इसके बाद लक्ष्य ने दूसरा सेट 21-15 और तीसरा सेट 21-12 से जीकर मैच अपने नाम कर लिया। अब वो भारत के लिए बैडमिंटन पुरुष एकल सेमीफाइनल में खेलने वाले पहले भारतीय शटलर होंगे।
एक दिन पहले ही भारत को बैडमिंटन कोर्ट में दोहरा झटका लगा था। देश के लिए मेडल की बड़ी उम्मीद रही स्टार शटलर पीवी सिंधु लगातार तीसरा ओलंपिक मेडल जीतने से चूक गईं। उन्हें प्री-क्वार्टर फाइनल में ही हार का सामना करना पड़ा था। वहीं मेंस डबल्स में सात्विक-चिराग की सुपरस्टार जोड़ी को भी दिल तोड़ने वाली हार झेलनी पड़ी थी और वो भी क्वार्टर फाइनल में बाहर हुए थे। ऐसे में बैडमिंटन में भारत की आखिरी उम्मीद लक्ष्य ही थे, जिन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत के ही अपने सीनियर एच एस प्रणॉय को हराया था।
पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी को मिली हार से निराश भारतीय फैंस को युवा शटलर लक्ष्य सेन ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से खुशखबरी दी है।
India Bharat News Latest Online Breaking News