Breaking News
Oplus_0

सरकारी स्कूलों में बाजार लगाने का होगा विरोध, व्यापार मंडल ने बाजार बंद करने व कोर्ट जाने की दी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की बैठक मल्ला महल स्थित स्व. दीप चंद्र पांडे भवन में आयोजित की गई। बैठक में व्यापारी नेताओं ने कहा कि इस बार सरकारी विद्यालयों व निजी भूमि में मेलों के नाम पर बाजार लगाए गए तो व्यापार मंडल इसका विरोध करेगा। और विद्यालयों की भूमि पर मेलों की अनुमति देने वाले अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। अगर इसके बाद भी बाजार लगाए गए तो व्यापार मंडल अल्मोड़ा बाजार को बंद कराएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। व्यापार मंडल ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोर्ट जाने की चेतावनी दी है।

नगर व्यापार मंडल द्वारा बैठक में व्यापारी राहत कोष का प्रस्ताव रखा गया। शीघ्र ही राहत कोष को शुरू करने पर सहमति बनी। कहा कि किसी भी व्यापारी को हर माह 50 रुपए देकर इसकी सदस्यता ग्रहण करनी है और इस कोष से व्यापारी को मदद उसकी आर्थिक परिस्थिति को देखकर की जाएगी। बैठक मैं जिला व्यापार मंडल ने नगर कार्यकारणी द्वारा जरूरतमंद व्यापारी को 55 हजार रुपये की आर्थिक मदद किए जाने पर सभी पदाधिकारियों की सराहना की।

बैठक में नगर में बढ़ती चोरियों पर व्यापारियों ने रोष जताया। कहा कि जल्द ही इस मामले में व्यापार मंडल एसएसपी से मुलाकात कर चोरियों के खुलासे की मांग करेगा। वही, 15 अगस्त के अवसर पर विक्टर मोहन चौक में भव्य झंडा रोहण कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी।

बैठक में जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, जिला कार्यकारणी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सयुक्त महामंत्री दिनेश चंद्र मठपाल, जिला उपाध्यक्ष प्रताप कनवाल, जिला मंत्री राकेश तिवारी, अमन नज्जौन, हिमांशु, अतुल पांडेख् नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, महिला उपाध्यक्ष जया साह, सचिव वकुल साह, उपाध्यक्ष मुकुल जोशी, उपसचिव अश्वनी नेगी, उपसचिव आशीष भारती, कोषाध्यक्ष कुनाल नयाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
01:50