अल्मोड़ा: नगर क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर सप्ताह चोर किसी दुकान में कीमती सामान में हाथ साफ कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं, लेकिन हर समय तत्पर रहने का दावा करने वाली कोतवाली पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है। ताजा मामला नगर से लगे पांडेखोला का है। जहां बीती रात चोरों ने एक जनरल स्टोर के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। हालांकि, दुकान से कोई सामान व नगदी चोरी नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पांडेखोला बाईपास निवासी भानु भाष्कर का पांडेखोला बाईपास के पास जनरल स्टोर है। दुकान से कुछ ही दूरी पर उनका घर है। मंगलवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो शटर में लगे दोनों ताले टूटे हुए थे। ताले टूटे देख उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। उन्होंने शटर उठाकर दुकान चेक करी तो दुकान से कोई भी सामान व नगदी चोरी नहीं हुई थी। जिससे उन्होंने राहत की सांस ली। लेकिन चोरी की घटना से इलाके के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम घटनास्थल पहुंची। उन्होंने आस पास के लोगों से मामले को लेकर जानकारी ली। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
गौरतलब है कि बीते 29 जुलाई को चोरों ने नगर के सेलाखोला स्थित नया बाजार में जीतेंद्र वर्मा की ज्वैलरी की दुकान खंगाल दी थी। चोर दुकान का ताला तोड़ 10 ग्राम सोना व ढाई किलो चांदी लेकर फरार हो गए थे। इससे पहले बीते 22 जुलाई को खोल्टा पीडब्ल्यूडी चीफ आफिस के पास दिनेश चंद्र जोशी की दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया था। चोर दुकान के दोनों ताले तोड़कर दुकान में रखी नगदी ले गए थे। इसके अलावा भी नगर क्षेत्र में बीते महीनों में चोरी की कई घटनाएं घटित हुई है।
हाल में हुई इन तीनों घटनाओं को देखा जाए तो सभी चोरियां एक-एक सप्ताह के भीतर हुई है। यानि चोर हर सप्ताह पुलिस को एक नई चुनौती दे रहे है। लेकिन मित्र पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसे में अब कोतवाली पुलिस व पुलिस विभाग के खुफिया तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे है।
नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों व व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। घटनास्थल पहुंचे लक्ष्मेश्वर वार्ड के निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि नगर में बढ़ती चोरी की घटनाएं चिंताजनक है। उन्होंने पुलिस से चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है।