अल्मोड़ा: जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक को जाने से मारने की धमकी देने व गालीगलौच किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रबंधक ने इस मामले में थाना दन्या में नामजद तहरीर सौंपी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस से की गई शिकायत में जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत ने बताया कि जागेश्वर क्षेत्र के मंतोला गांव निवासी चंद्रशेखर भट्ट पुत्र केशव दत्त भट्ट बीते एक अगस्त को जागेश्वर में उनके कार्यालय पर आया। उस समय वह कार्यालय पर मौजूद नहीं थीं। चंद्रशेखर द्वारा उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की गई।
प्रबंधक ने कहा कि आरोपित पिछले कुछ दिनों से मेरा पीछा कर रहा है। 5 अगस्त को वह दोबारा उनके कार्यालय पहुंचा। उस समय वह मंदिर परिसर में थीं। आरोपित द्वारा उन्हें अश्लील गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिससे वह बुरी तरह डरी सहमी हुई है। प्रबंधक ने कहा आरोपित से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। यह व्यक्ति बहुत अक्रामक प्रतीत होता है। प्रबंधक ने पुलिस से मामले में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी ने बताया कि जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक ने नामजद तहरीर दी हैं। मामले में आरोपित चंद्रशेखर भट्ट पुत्र केशव दत्त भट्ट के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
India Bharat News Latest Online Breaking News