Breaking News
Fir
FIR, प्रतीकात्मक फ़ोटो

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: जिला शिक्षा अधिकारी को जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

-एससी-एसटी एक्ट लगाने की धमकी देने का भी लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

 

अल्मोड़ा: सरकारी स्कूल से अतिक्रमण हटवाने गए जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक को एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक अत्रेश सयाना ने कहा कि अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह वे अपने अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ नगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कृष्णदास साह पहुंचे। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कल्पना साह व अन्य शिक्षिकाएं वहां मौजूद थीं। स्थानीय निवासी कैलाश चंद्र द्वारा विद्यालय में किए गए अतिक्रमण को हटवाने के दौरान कैलाश चंद्र अपनी पत्नी के साथ वहां मौके पर आए।

डीईओ, बेसिक सयाना का आरोप है कि वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों, विभागीय अधिकारियों व शिक्षिकाओं व पुलिसकर्मियों के सामने कैलाश चंद्र द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। और कई बार एससी-एसटी एक्ट लगाने की धमकी दी गई। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आरोपित व उसकी पत्नी वहां से गए। उन्होंने पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रभारी कोतवाली अल्मोड़ा एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक की तहरीर पर आरोपित कैलाश चंद्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

Breaking news

बड़ी खबर:: CM धामी का बड़ा एक्शन, होमगार्ड्स विभाग में भर्ती घोटाला मामले में इस अफसर को किया सस्पेंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद …