Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: बेस अस्पताल में निजी कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़, दो गिरफ्तार

-कंपनी के जीएम को जान से मारने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

 

 

अल्मोड़ा। यहां मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल में घुसकर कुछ अराजक तत्वों द्वारा निजी कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट व कंपनी की जेसीबी व स्कार्पियों में तोड़फोड़ कर दी। आरोप है कि बदमाशों द्वारा कंपनी के जीएम को जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

 

निजी कंपनी के जीएम सतीश त्यागी पुत्र आरडी त्यागी, निवासी नोएडा हाल निवासी बेस अस्पताल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 21 अगस्त की रात करीब 10.30 बजे सुरक्षा गार्ड हिमांशु, दीपक और सुमित ने नशे की हालत में कंपनी के स्टोर सहायक आशीष शुक्ला से मारपीट व गालीगलौच की। और उसका मोबाइल छीन लिया। हमले में आशीष के दोनों पैरों पर चोट आई है। जीएम सतीश त्यागी का आरोप है कि 22 अगस्त की सुबह 11 बजे सुरक्षा गार्ड व विनय किरौला कंपनी के ऑफिस में आए और हमारे साथ मारपीट की।

 

जीएम को जान से मारने की धमकी

निजी कंपनी के जीएम का आरोप है कि 23 अगस्त यानि शनिवार रात करीब 10 बजे दीपक कुमार, सुमित टम्टा व इनके 4-5 साथी सरिया, हथौड़ा, लाठी-डंडे लेकर बेस अस्पताल परिसर में आए। इस दौरान सभी आरोपी कर्मचारी आशीष शुक्ला के कमरे में पहुंचे। लेकिन वहां उन्हें आशीष नहीं मिला तो उन्होंने कंपनी के ड्राइवर प्रमोद मिश्रा से मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद आरोपियों ने लोहे की सरिया व लाठी-डंडो से कंपनी की स्कार्पियों व जेसीबी मशीन के सभी शीशे तोड़ने के साथ ही अन्य तोड़फोड़ की। जीएम ने कहा कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। और कंपनी के वाहनों को साइट में न घुसने देने की भी धमकी दी गई है।

 

पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

पुलिस को दी तहरीर में जीएम सतीश मिश्रा का कहना है कि उन्होंने 23 अगस्त को विनय किरौला, हिमांशु साह, दीपक कुमार, सुमित टम्टा, करन कुमार के विरुद्ध दर्ज करवाई गयी थी। जिसके बाद यह सभी लोग उन्हें डरा धमका रहे है। और एफआईआर वापस लेने का दबाव बना रहे है। उन्होंने खुद व कंपनी के अन्य कर्मचारियों को जान का खतरा बताया है। और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

 

क्या कह रही पुलिस

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीश चंद्र देउपा ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दीपक कुमार व सुमित टम्टा को गिरफ्तार कर लिया गया है। निजी कंपनी के जीएम व कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बेस अस्पताल स्थित साइट में पुलिस तैनात की गई है। मामले की जांच जारी है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …