अल्मोड़ा। प्रदेश में बढ़ते महिला उत्पीड़न और दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में NSUI ने एसएसजे परिसर के मुख्य द्वार पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। यहां उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा, साथ ही नैतिकता के आधार पर उनसे इस्तीफे की मांग की।
जिलाध्यक्ष NSUI संजू सिंह ने बीजेपी सरकार में प्रदेश में महिलाओं व बच्चियों पर दिनों दिन अत्याचार और दुष्कर्म के मामलों में बढ़ातरी हो रही है। कई घटनाओं में BJP नेताओं के संलिप्त होने के आरोप लगे है। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली सरकार के कार्यकाल में आज महिलाएं व बच्चियां खुद को महफूज नहीं कर रही है।
एनएसयूआई कार्यकर्ता अमित बिष्ट ने कहा कि आरोपी नेताओं पर कार्रवाई नहीं होने और घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो एनएसयूआई सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।
इस दौरान, अमित बिष्ट, हर्षित दुर्गापाल, प्रदीप बिष्ट, नितिन रावत, कार्तिक कनवाल, लोकेश सुप्याल, अमन लटवाल, शिवम पंत, गौरव सतवाल, बाल विक्रम रावत, दीक्षा, आदित्य, हर्षित, देव मिश्रा, नीरज, पलक, अमन बिष्ट, पंकज बिनवाल, दीपेश कांडपाल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।