अल्मोड़ा। जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सोमवार को कलक्ट्रेट पंहुचकर कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले उन्होंने चितई पहुंचकर गोलू देवता मंदिर में पूजा अर्चना की तथा गोल्ज्यू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कलक्ट्रेट पंहुचने पर डीएम को गार्ड ऑफ आनर दिया गया। एडीएम सीएस मर्तोलिया, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी एवं अन्य ने नव नियुक्त डीएम को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान डीएम ने कलक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण भी किया और सम्बन्धित पटल सहायकों से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिकायत कक्ष, भूमि अध्यापित कक्ष, जिला विकास प्राधिकरण, आपदा कन्ट्रोल रूम, स्टाम्प कक्ष, जनाधार कक्ष, भूमि अभिलेख कक्ष, अभिलेखाकार राजस्व अभिलेख एवं निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया। इसके बाद कोषागार पंहुचकर उन्होने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।
इस दौरान उन्होंने स्टाफ के साथ परिचयात्मक बैठक की। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारी अपने पास कम से कम फाइलें लम्बित रखें, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। दैनिक कार्यों के साथ लोगों की समस्या का निस्तारण करने का प्रयास किया जाए। ताकि लोगों को अनावश्यक यहां वहां न भटकना पड़े।
2016 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक कुमार पांडे पद ग्रहण करने से पूर्व अपर सचिव सहकारिता, पंचायतीराज, निबंधक सहकारिता एवं निदेशक स्वजल के पद पर कार्यरत थे।