Breaking News

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग):: बारिश के चलते अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में क्वारब के पास आया मलबा, आवाजाही बंद, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा: उत्तराखंड से मॉनसून के विदा होने का समय आ चुका है, लेकिन बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अल्मोड़ा जिले के अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा हुई है। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है, लोगों की दुश्वारिया बढ़ गयी है।

अल्मोड़ा-हलद्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब के पास पुल के दोनो ओर से मलबा व पहाड़ी से बोल्डर आने से आवाजाही बंद हो गई है। साथ ही पुल से 50 मीटर पहले अल्मोड़ा की ओर सड़क धंसने लगी है। सुरक्षा के दृष्टिगत अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग को शुक्रवार सुबह 7 बजे तक बंद किया गया है।

सूचना के बाद जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य शुरू हो गया है। डीडीएमओ विनीत पाल ने बताया कि मार्ग सुचारू होने तक अल्मोड़ा से हल्द्वानी को जाने वाले यात्री वैकल्पिक मार्ग
अल्मोड़ा-लमगड़ा-शहरफटक (SH-39) होते हुए जा सकते है।

जिले में 6 ग्रामीण सड़कें बाधित

अल्मोड़ा। जिले में मौसम का मिजाज तल्ख है। बुधवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जिले के कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सड़क मार्ग बाधित होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 10 सड़कें मलबा व पेड़ आने से बाधित हो गई। यहां अल्मोड़ा ताकुला मोटर मार्ग में धार की तूनी के पास भारी मात्रा में मलबा आने से काफी देर तक वाहन जाम में फंसे रहे। बाद में मार्ग को सुचारू करा लिया गया। वही, डोबा चौसली मोटर मार्ग, द्वारसो काकड़ीघाट, धौलादेवी खेती, द्वाराहाट भगतोला, सेराघाट कुंजकिमाला, सिमलखेत भनोली आदि ग्रामीण मोटर मार्गों में मलबा आने से यातायात अवरूद्ध हो गया है। जबकि सेराघाट भनोली मोटर मार्ग व सोमेश्वर मनान स्टेट हाईवे से मलबा व पेड़ हटाकर पुलिस व आपदा विभाग की टीम ने मार्ग को सुचारू करवा दिया। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे में थाना दन्या के अंतर्गत सोनसिलिंग क्षेत्र में पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाकर यातायात को सुचारु कराया गया।

 

एनएच 309 में मोहान के पास एक घंटा फंसे रहे वाहन

अल्मोड़ा। सल्ट के मोहान क्षेत्र में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है। बृहस्पतिवार तड़के रामनगर मोहान मरचूला एचएच 309 में मोहान के पास पन्याली नाला उफान पर आने से करीब एक घंटा लोग फंसे रहे। इस दौरान दोनों ओर करीब 20 से अधिक वाहन फंसे रहे। तहसीलदार सल्ट आबिद अली ने बताया कि बाद में नाले का उफान कम होने के बाद यातायात सुचारू करा लिया गया।

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …