Breaking News
मनोज तिवारी, विधायक, अल्मोड़ा विधानसभा

विधायक मनोज तिवारी ने दिया अल्टीमेटम, सड़कों के गड्ढें नहीं भरे तो करेंगे आंदोलन

 

अल्मोड़ा। नगर की सड़कें बदहाल हालत में है। लेकिन प्रशासनिक मशीनरी को यह सब नजर नहीं आ रहा है। आलम यह है कि विधायक की शिकायत करने के बाद भी विभागों ने इस मामले की सुध नहीं ली। जिससे खफा विधायक ने अब विभागों को आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली है।

प्रेस को जारी एक बयान में विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़क में बड़े बड़े गड्ढें बन चुके हैं। बरसाती मौसम में इन गड्ढों पर पानी भरने से सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहा है। इसके अलावा आम जनता को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में उनकी ओर से प्रांतीय खंड और निर्माण खंड लोनिवि को पत्र लिखकर जल्द सड़कों के सुधारीकरण की मांग की थी। पत्राचार करने के बावजूद भी विभागों द्वारा अभी तक इन सड़कों पर पैचिंग व डामरीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया है।

विधायक तिवारी ने विभागों को अंतिम चेतावनी दी है कि 20 सितंबर तक सड़क में बने गड्डों को भरने के लिए डामरीकरण व पैचिंग का कार्य शुरू कर दें, अन्यथा वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Check Also

काम की खबर:: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में रात में वाहनों ​की आवाजाही पर इस ​दिन तक लगी रोक, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 में क्वारब पुल के पास बने डेंजर जोन से लोगों की …

preload imagepreload image
19:36