Breaking News
breaking
breaking logo

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, वाहन खाई में गिरने से 3 लोगों की मौके पर मौत, एक घायल

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। टिहरी जिले के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में एक वाहन के गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा बुधवार शाम 4 बजे पैंडुला-मैखंडी मोटर मार्ग पर हुआ। सेमला व काटल के बीच में मैक्स वाहन संख्या UK 07 TB 0358 अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। बताया जा रहा है वाहन इस मार्ग से न्यूली की ओर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे स्थानीय लोगों, पुलिस एवं राजस्व टीम ने राहत कार्य कर शवों को खाई से निकाला।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 36 वर्षीय पंकज निवासी कीर्तिंनगर, 40 वर्षीय रमेश लाल, निवासी अमरोली दुगड्डा और 31 वर्षीय गणेश, निवासी अमरोली की मौके पर ही मौत हो गई थी। वाहन को गणेश चला रहा था। इनके अलावा इस हादसे में 29 साल का मनोज निवासी अमरोली गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Check Also

ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्याल्दे बिखौती मेले का रंगारंग आगाज, दिन के साथ ही रात्रि में मचेगी मेले की धूम

अल्मोड़ा। पाली पछांऊ के ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्याल्दे बिखौती मेले का रविवार को उत्तराखंड की …

preload imagepreload image
16:55