अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग में (Almora-Haldwani National Highway) को रात 9 बजे से यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णण लिया है। उप जिला मजिस्ट्रेट जयवर्धन शर्मा ने इसके आदेश जारी किए है।
रविवार दोपहर में अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच में क्वारब के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया था। जिसके बाद दो जेसीबी मशीनों से कुछ मलबा हटाकर वाहनों के निकलने की जगह बनाई गई। शाम करीब 4:30 बजे हाईवे यातायात के लिए सुचारू हुआ। लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा व पत्थर गिरने के कारण इस मार्ग में फिलहाल खतरा बरकरार है। ऐसे में जिला प्रशासन ने रविवार यानि 22 सितंबर की रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग 109 को वाहनों के संचालन के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है।
हल्द्वानी जाने वाले यात्री अल्मोड़ा विश्वनाथ शहरफाटक स्टेट हाईवे से जा सकते है। या फिर अल्मोड़ा रानीखेत खैरना मोटर मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जा सकते है। एसडीएम जयवर्धन शर्मा ने आदेश में कहा है कि प्रतिबंधित समय में कोई वाहन दुर्घटना व वाहन संचालन होने की स्थिति में कोतवाली अल्मोड़ा के प्रभारी व लोधिया बैरियर में तैनात पुलिसकर्मी जिम्मेदार होंगे।