कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पीएमजीएसवाई अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि यह पुस्तक पीएम नरेंद्र मोदी के संपूर्ण व्यक्तित्व को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत करती है। यह केवल पुस्तक नहीं है, बल्कि शून्य से शिखर की यात्रा का नाम है, जिसे नया भारत न केवल देख रहा है, बल्कि उसके अनुसार जीवन जी भी रहा है।
जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान के तहत पातालदेवी के आस पास के क्षेत्रों में साफ सफाई की।
इस दौरान जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, दुग्धसंघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया, पूर्व जिलाध्यक्ष ललित लटवाल, राजीव गुरुरानी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो कुंदन लटवाल, कैलाश गूरुरानी, संजय डालाकोटी, देवाशीष नेगी, जगत तिवारी, महेश नयाल, प्रेम लटवाल, संजय बिष्ट, सुंदर मटियानी, प्रकाश बिष्ट, शैलेन्द्र साह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News