अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने थाना परिसर में कार्यालय, बैरक, मालखाना, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तथा थाना में अभिलेखों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी ने धौलछीना थाने के लिए प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण किया।
एसएसपी ने थाना में व्यापार मंडल सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। स्थानीय लोगों ने थाना भवन धौलछीना क्षेत्र में ही बनाए जाने के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा।
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को धौलछीना बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने, फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने, शराब तथा जुए के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने, महिला अपराध रोकने, धौलछीना तिराहे पर कन्वैक्स मिरर लगाने के निर्देश दिए।
यहां थानाध्यक्ष विजय नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष दरवान सिंह रावत, सचिव गोपाल मेहरा, नारायण सिंह, बच्ची बोरा, विक्रम बोरा, गोपाल राम, प्रकाश वर्मा, शिवराज बोरा, बिशन सिंह बोरा, पूरन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।