अल्मोड़ा। जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के जैव विविधता संरक्षण एवं संवर्धन केंद्र द्वारा वन्यजीव सप्ताह के तहत एक दिवसीय प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील नौटियाल तथा केंद्र के प्रमुख डा. आई.डी. भट्ट के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में 48 वैज्ञानिकों तथा शोध छात्रों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से धौलछीना तक पैदल यात्रा की।
इस दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा शोध छात्रों को जैव विविधता, विभिन्न पादप तथा जंतु प्रजातियों के बारे में जानकारी दी तथा उनके वैज्ञानिक महत्त्व पर प्रकाश डाला। शोध छात्रों ने इस भ्रमण में बहुत रूचि दिखाई तथा जैव विविधता एवं पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान प्राप्त किया। बाद में सभी प्रतिभागी धौलछीना बाजार में एकत्र हुए, जहां वन्यजीव संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय निवासियों ने प्रतिभाग किया। अंत में सभी ने वन्यजीव संरक्षण की प्रतिज्ञा ली।
कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डा. सतीश चन्द्र आर्य, डा. केएस कनवाल, डा. आशीष पांडे, डा. सुरेश राणा, डा. सुबोध ऐरी, डा. रविन्द्र जोशी, डा. अमित बहुखंडी आदि मौजूद रहे।