Breaking News
Oplus_0

स्कूलों की मूलभूत सुविधाओं के लिए प्राथमिकता से हो काम: डीएम

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने विद्यालयों में पेयजल, शौचालय एवं विद्युत की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। डीएम ने कहा कि सभी विद्यालयों की मूलभूत समस्याओं के निदान के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जाए।

डीएम की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में स्कूलों में पेयजल, शौचालय एवं विद्युत संयोजन के संबंध में बैठक हुई। डीएम ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया जाय और जिन विद्यालयों में पेयजल उपलब्ध नहीं है, ऐसे विद्यालयों में शीघ्र पेयजल उपलब्ध कराते हुए कार्यवाही से जिलाधिकारी कार्यालय को अवगत कराया जाय।

डीएम ने कहा कि जिन विद्यालयों के शौचालय क्षतिग्रस्त है, उनकी मरम्मत जल्द से जल्द की जाय। डीएम ने जल संस्थान, पेयजल निगम, जल निगम, विद्युत व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जिले के सभी विद्यालयों में पेयजल, शौचालय एवं विद्युत संयोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसी विद्यालय के पेयजल लाईन को किसी व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त किया जाता है, तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। बैठक में शिक्षा विभाग, जल संस्थान, पेयजल निगम, जल निगम, विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

शिक्षा मौलिक अधिकार, छीन नहीं सकती सरकार, अभिभावकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। विकासखंड भैंसियाछाना के ब्लॉक मुख्यालय स्थित राइंका धौलछीना को क्लस्टर विद्यालय में समायोजित किए …

preload imagepreload image
01:08