अल्मोड़ा। पहाड़ की शांत वादियों में नशे का काला कारोबार तेजी से फैल रहा है। नशे के सौदागरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस भी लगातार धरपकड़ कर रही है। कोतवाली पुलिस व एसओजी ने साढ़े तीन लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर और भतरौंजखान थाना पुलिस ने गांजा तस्करी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान लोधिया चेक पोस्ट से क्वारब की तरफ नगर के टम्टा मोहल्ला निवासी अंकुर टम्टा (21) के कब्जे से 11.78 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत तीन लाख 53 हजार रुपये आंकी जा रही है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
दूसरा मामला भतरौंजखान थाना क्षेत्र का है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहान चेक पोस्ट से 200 मीटर मरचूला की ओर बाइक सवार अनस व जिशान के कब्जे से 5.410 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। दोनों आरोपित रामपुर यूपी के रहने वाले है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांजा की कीमत एक लाख 35,250 रुपये बताई जा रही है।