अल्मोड़ा। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन का वार्षिक सम्मान समारोह निगम सभागार में आयोजित हुआ। मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी एवं विशिष्ट अतिथि निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान वरिष्ठ पेंशनर भगीरथ पाण्डेय एवं लीला खोलिया को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान पत्र एवं शाल ओढ़ाकर अतिथियों ने सम्मानित किया गया। इस दौरान पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा हुई और मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्री मांगपत्र मुख्य अतिथि को सौंपा गया। जिसमें पेंशनर्स से राशिकरण कटौती की अवधि 10 वर्ष 8 माह करने, स्वास्थ्य चिकित्सा देयकों के भुगतान के लिए शीघ्र बजट आवंटित करने, पेंशनर्स की मूल पेंशन में 65 वर्ष में 5 प्रतिशत, 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 10 प्रतिशत व 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 15 प्रतिशत की वृद्धि करने, गोल्डन कार्ड से वंचित पेंशनरों को केन्द्र के समान एक हजार रुपये प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता देने, पेंशनर्स के लिए एक कक्ष उपलब्ध कराने की मांग शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेम चन्द्र जोशी तथा संचालन चन्द्रमणि भट्ट ने किया।
समारोह में डा. गोकुल सिंह रावत, डॉ. रीता दुर्गापाल, मनोज सनवाल, मनोज जोशी, धीरेन्द्र कुमार पाठक, आनंद सिंह बगड्वाल, डा. अरुण पंत, डा. जेसी दुर्गापाल, विपिन चन्द्र जोशी, कृपाल सिंह नयाल, गिरीश मल्होत्रा, पीसी तिवारी समेत कई पेंशनर्स व अन्य लोग मौजूद रहे।