Breaking News

युवा महोत्सव में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा, शास्त्रीय नृत्य में सौम्या सनवाल ने पाया पहला स्थान

 

अल्मोड़ा। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल ने मल्ला महल में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सभी 11 विकासखंडों से आए कई युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिपाल सिंह मेहता एवं प्रकाश बिष्ट रहे।

महोत्सव में एकल नृत्य, एकल लोकगीत, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, तबला वादन आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। निर्णायक की भूमिका चंचल तिवारी, प्रदीप कुमार, नेहा मुनगली ने निभाई। शास्त्रीय नृत्य में सौम्या सनवाल ने पहला स्थान पाया। सामूहिक लोक नृत्य में नृत्यांगना लोक दल प्रथम, हेमकुंड सांस्कृतिक समिति द्वितीय वह देव मंदिर खटियाणी तृतीय स्थान पर रहे।

जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रशांत कुमार चौहान ने बताया कि आगामी दस से चौदह नवंबर तक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विजेता प्रतिभागी आगे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।

यहां सोनू कुमार, अशोक कुमार, संदीप वर्मा, बलवंत लटवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा के ध्रुव ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक, खेल प्रेमियों ने जताई खुशी

अल्मोड़ा। नगर के पांडेखोला निवासी ध्रुव रावत ने एनडीएमसी तेलंगाना इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में …