अल्मोड़ा। सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की मासिक बैठक निगम सभागार में आयोजित की गई। सदस्यों ने सल्ट के मरचूला में हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही रोड सेफ्टी के मानक पूरे नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए नगर में संचालित हो रहे ई रिक्शा में ओवरलोडिंग के लिए परिवहन व पुलिस विभाग से ठोस कार्रवाई करने की मांग की गई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सड़क हादसों में इजाफा होने की एक वजह बसों का कम होना है। इसके अलावा रोड सेफ्टी के अपूर्ण मानक, पुरानी बसों का संचालन व ओवरलोडिंग से दुर्घटनाएं बढ़ रही है। राज्य व केंद्र सरकार से पुरानी बसों को बदलकर उनकी जगह पर्याप्त मात्रा में नई बसों का संचालन करने की मांग की गई। गांधी पार्क से जाखनदेवी तक सड़क किनारे खड़े वाहनों व सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकान स्वामियों पर कार्रवाई करने और राज्य आंदोलन के दौरान प्रदर्शनों में शामिल हुए कर्मचारियों, छात्रों, अधिवक्ताओं, मजदूरों, मीडिया कर्मियों को इस आशय का प्रमाण पत्र देने की मांग उठाई।
बैठक में राजेंद्र प्रसाद जोशी, गंगा सिंह, महेश चंद्र आर्या, नारायण दत्त पांडे, दीवान सिंह, त्रिलोक सिंह, हीरा सिंह, नवीन जोशी, एम कांडपाल, एमएस नेगी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।