Breaking News

अल्मोड़ा में सड़क हादसा:: खेत में गिरी कार, बाल बाल बचे चार लोग, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में मंगलवार को फिर एक सड़क हादसा हो गया। जागेश्वर दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार की कार अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में पेटशाल के पास अनियंत्रित होकर खेत में गिर गई। हादसे के दौरान कार में चार लोग सवार थे, जिन्हे मामूली चोट आई है। उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कार संख्या यूके 04एएल 2328 से नवाबी रोड हल्द्वानी निवासी एक परिवार जागेश्वर मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे प्राथमिक स्कूल पेटशाल के पास सड़क में पत्थर से बचने के दौरान कार अनियंत्रित हो गई और करीब सौ मीटर नीचे खेत में जा गिरी। कार गिरने की आवाज सुन आस पास के लोग घटनास्थल को दौड़े। सूचना के बाद प्रशासन व थाना धौलछीना से पुलिस टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची।

कार सवार राजेंद्र सिंह अधिकारी 56 पुत्र बचे सिंह, पारस अधिकारी 30 पुत्र राजेंद्र सिंह अधिकारी, विमला अधिकारी 55 पत्नी राजेंद्र सिंह अधिकारी और अंबिका अधिकारी 26 पत्नी पारस अधिकारी को नजदीकी स्वामी विवेकानंद धमार्थ अस्पताल पेटशाल ले जाया गया। कार को पारस अधिकारी चला रहा था। नायब तहसीलदार डीएस सलाल ने बताया कि चारों को मामूली चोटे आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है।

Check Also

Pc tiwari uppa

क्षेत्रीय राजनीति को नई दिशा दे सकता है केदारनाथ उपचुनाव, उपपा ने उक्रांद को समर्थन देने का किया फैसला  

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने आगामी 20 नवंबर को होने वाले केदारनाथ विस उपचुनाव में …