अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए है। संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया गया है कि नॉन एग्जीक्यूटिव अप्रेंटिस के तहत कुल 57 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से डिप्लोमा तकनीशियन मैकेनिकल के 8 पद, डिप्लोमा तकनीशियन मैकेनिकल FSR के 2 पद, डिप्लोमा तकनीशियन इलेक्ट्रिकल के 2 पद, डिप्लोमा तकनीशियन इलेक्ट्रिकल FSR के 3 पद, डिप्लोमा तकनीशियन इलेक्ट्रॉनिक्स के 21 पद, डिप्लोमा तकनीशियन इलेक्ट्रॉनिक्स FSR के 14 पद, तकनीशियन केमिकल के 1 पद, ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 2 पद, ऑपरेटर फिटर के 1 पद, ऑपरेटर पेंटर के 2 पद, ऑपरेटर टर्नर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
बताते चलें कि हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड, देश का एक प्रमुख महारत्न उपक्रम है। बता दें कि इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने पद अनुसार संबंधित विषय ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा, केमिस्ट्री में एमएससी, दो वर्षीय आईटीआई आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही आवेदन की लास्ट डेट को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी। विज्ञापन के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की तिथि से अधिकतम चार वर्ष की अवधि के लिए कार्यकाल के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। यह नियुक्ति स्थायी रिक्ति नहीं है और किसी भी अभ्यर्थी को भविष्य में नियमित, स्थायी नियोजन का दावा करने का अधिकार नहीं होगा। इन पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी
इस संबंध में सूचना अधिकारिक वेबसाइट अथवा ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी।
अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए ई-प्रवेश पत्र में उल्लिखित तिथि, समय और स्थान पर में अपने स्वयं के खर्च पर उपस्थित होना होगा। लिखित परीक्षा 3 भागों में होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। भाग प्रथम में सामान्य जागरूकता पर आधारित 20 प्रश्न होंगे, भाग द्वितीय में अंग्रेजी और तर्कशक्ति पर आधारित 40 प्रश्न होंगे। भाग तृतीय में संबंधित विषय ट्रेड पर आधारित 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक होगा और कोई नकारात्मक अंक नहीं होगा। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को योग्यता के क्रम में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अतः इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.hal-india.co.in पर जाकर इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार 24 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।