अल्मोड़ा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य की संशोधित तिथियां निर्धारित हो गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि 17 जनवरी को नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जबकि पूर्व में 13 जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाना था।
संसोधित सारणी में 25 नवंबर तक संगणक घर-घर जाकर गणना, सर्वेक्षण कार्य करेंगे। 26 से 29 नवंबर तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियं तैयार की जायेंगी। 30 नवंबर तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां पंचस्थानि चुनावालय में जमा की जायेंगी। एक से 28 दिसंबर तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डेटा इन्ट्री एवं फोटो स्टेट प्रतियां तैयार की जायेंगी। 29 व 30 दिसंबर को प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की प्रतियां नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मतदान केन्द्रवार तैनात किये गए कर्मचारियों को जन सामान्य के निरीक्षाणार्थ उपलब्ध कराया जायेगा। 31 दिसंबर को निर्वाचक नामावली के आलेख्य का प्रकाशन किया जायेगा। एक से सात जनवरी तक निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावा एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। आठ से दस जनवरी तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों की जॉच एवं निस्तारण किया जायेगा। 11 व 12 जनवरी को पूरक सूची की पाण्डुलिपियां तैयार की जायेंगी। जबकि नये साल में 17 जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण के दौरान होने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूरी की जायेगी।
India Bharat News Latest Online Breaking News