नैनीताल। आज नौकरी की खबर उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल कुमाऊं विश्वविद्यालय ने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है कि
Professor Rajendra Singh Nanoscience and Nanotechnology Centre, Department of Chemistry, DSB Campus, Nainital में Government of India, Ministry of Defence Research and Development Organisation Defence Institute of Bio-Energy Research DIBER, DRDO द्वारा वित्तपोषित परियोजना Waste to Energy, A Green and Sustainable Roadmap for Conversion of Waste Plastics to Hydrogen Energy में Senior Project Fellow SPF के एक पद तथा Junior Project Fellow JPF के एक पद पर नियुक्ति होनी है।
इन पदों हेतु विज्ञान विषय से स्नातक स्नातकोत्तर डिग्रीधारी तथा रसायन विज्ञान का अच्छा ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थी योग्य होंगे। Senior Project Fellow SPF के पद पर चयनित अभ्यर्थी को 28 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय तथा एच आर ए देय होगा वहीं Junior Project Fellow JPF के पद पर चयनित अभ्यर्थी को 24 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय तथा एच आर ए देय होगा। इन पदों पर चयन हेतु वॉक इंटरव्यू का आयोजन दिनांक 23 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे से रसायन विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर, नैनीताल में किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना आवेदन निर्धारित दस्तावेजों के साथ प्रधान अन्वेषक के कार्यालय में ईमेल, डाक द्वारा या साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना होगा। साक्षात्कार के दौरान सादे कागज पर आवेदन पत्र, जिसमें प्राप्त डिग्री, प्रमाणपत्रों के कालानुक्रमिक विवरण सहित विस्तृत बायोडाटा शामिल हो, अनुसंधान, औद्योगिक क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में अनुभव, डिग्री, प्रमाणपत्र एवं अनुभव प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रतियां प्रस्तुत करनी होगी।
अभ्यर्थी को साक्षात्कार के समय सत्यापन के लिए अपनी मूल डिग्री, प्रमाणपत्र एवं अनुभव प्रमाणपत्र साथ लाना होगा। कृपया ध्यान रखें कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोई टीए, डीए देय नहीं है। अतः पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग में व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क किया जा सकता है। वहीं आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट www.kunainital.ac.in पर उपलब्ध पद से संबंधित विज्ञापन को अवश्य देख लें।