अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय द्वारा कलक्ट्रेट में जिला पंचायत एवं पंचायतीराज विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान डीएम ने अधिकारियों से विभागीय जनपद स्तरीय ढांचा, स्वीकृत पदों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही कार्यों को बेहतर करने एवं लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। अधिकारियों को समय समय पर साईट विजिट करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News