Breaking News
Job
Job, p.c-india Tv news

SBI में निकली बंपर नौकरियां 

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक SBI ने असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियरिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार Assistant Manager Civil Engineering, Assistant Manager Electrical Engineering, Assistant Manager Fire Engineering के कुल 169 पदों पर भर्ती की जानी है।

ऐसे अभ्यर्थी जो SBI में ऑफिसर बनने चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा मौका है। इस भर्ती में रेगुलर और बैकलॉग दोनों पद शामिल हैं।

इन पदों हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज, संस्थान और विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड, ब्रांच में बैचलर स्नातक की डिग्री, बी टेक आदि डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। इस बैंक भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम सिविल इलेक्ट्रिकल के लिए 30 वर्ष, वहीं फायर पोस्ट के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी। बताया गया है कि असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर सिविल इलेक्ट्रिकल के पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, इंटरेक्शन के जरिए किया जाएगा। वहीं असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर फायर के पद के लिए शॉर्टलिस्टिंग और इंटरेक्शन से उम्मीदवारों का चयन होगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में रीजनिंग, क्वालिटेटिव एप्टिट्यूट, इंग्लिश लैग्वेज और सिविल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियर विषय से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा पाठ्यक्रम का पूर्ण विवरण विज्ञापन में उपलब्ध है।

अतः इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में 12 दिसंबर 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आवश्यक प्रमाणपत्र भी अपलोड करने होंगे। अतः इच्छुक आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर उपलब्ध पदों से संबंधित विज्ञापन को अवश्य देख लें।

Check Also

Breaking news

बड़ी खबर:: CM धामी का बड़ा एक्शन, होमगार्ड्स विभाग में भर्ती घोटाला मामले में इस अफसर को किया सस्पेंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद …