Breaking News
Oplus_0

खेल महाकुंभ में बेटियों ने दिखाया दम, इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी

अल्मोड़ा। हवालबाग खेल मैदान में शुक्रवार को खेल महाकुंभ आयु वर्ग अंडर-14 व 17 के तहत एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कई विकासखंडों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

अंडर-14 आयु वर्ग के 60 मीटर दौड़ में अनुष्का फुलारा, किरन, आकांक्षा, 600 मीटर दौड़ में दीया, करिश्मा नेगी एवं दीया बिष्ट ने क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-17 आयु वर्ग में के 100 मीटर दौड़ में दीव्या शर्मा, साक्षी लटवाल, अंकिता बिष्ट तथा 400 मीटर दौड़ में अंजलि उप्रेती, नेहा थापा, चांदनी बिष्ट ने क्रमश पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।

यहां धन संह धोनी, शिवदत्त जोशी, गोविन्द सिंह, पूनम बिष्ट, तुलसी बिष्ट, लता वर्मा, महेन्द्र सिंह भैसोड़ा, शोबन कनवाल, अशोक कुमार, संदीप वर्मा ने प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
18:10