अल्मोड़ा। सिविल सोयम वन प्रभाग द्वारा शुक्रवार को नगर से लगे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तलाड़ में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। वनाग्नि सुरक्षा को लेकर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अव्वल आए प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।
वन बीट अधिकारी पूनम पंत ने छात्रों व शिक्षकों को वनाग्नि के दुष्प्रभावों व इससे बचाव के तरीकों को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वनाग्नि से वन्य जीवों के साथ ही मानव जीवन पर भी इसका असर होता है। साथ ही पर्यावरण संतुलन भी बिगड़ रहा है। उन्होंने जंगलों में आग लगने पर तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी फायर कंट्रोल रूम को देने की अपील की।
जिले में हर वर्ष लाखों हेक्टेयर जंगल वनाग्नि की भेंट चढ़ जाते है। जंगलों के संरक्षण को लेकर वन महकमे ने बड़ी मुहिम चलाई है। डीएफओ प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने कहा कि फायर सीजन से पहले शिक्षण संस्थानों समेत गांव गांव जाकर लोगों को वनाग्नि को लेकर जागरूक किया जा रहा है।